बोकारो, अप्रैल 17 -- गोमिया, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के प्रांगण में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हवन कर सत्र शुरू किया गया। नव नामांकित बच्चों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सभी बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। सत्र के प्रथम दिन बच्चों एवं उनके अभिवावकों के साथ वैदिक-हवन किया गया। प्राचार्या डी बनर्जी ने बताया कि इस नए सत्र में बच्चों को उत्कृष्ट एवं गुणवत्ता शिक्षा देना विद्यालय की पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए अनुकूल वातावरण एवं कुशल शिक्षकों के साथ विद्यालय तैयार है। संबोधित करते हुए कहा कि एक छात्र के रूप में उनका सबसे बड़ा कर्तव्य है कि वे शिक्षा प्राप्त करें और उसे सही तरीके से अपने जीवन में लागू करें। वरीय शिक्षक निर्मल बेहुरा एवं राकेश कुमार पांडेय उपस्थित थे।

हिंदी हिन्द...