मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता सूबे में चार अप्रैल से 12 मई तक अनुसूचित जाति-जनजाति टोलों में आयोजित डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के आवेदनों का निष्पादन अधिकारियों ने अब तक नहीं किया है। अधिकारियों की इस हीलाहवाली के कारण मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन योजना 'उज्ज्वला' के एक लाख आवेदन जिलास्तर पर लटक गए हैं। राशन के भी 27 हजार आवेदन कार्रवाई के इंतजार में हैं। सूबे के विभिन्न टोलों में आयोजित शिविरों में उज्ज्वला योजना के कुल 1.26 लाख आवेदन आए थे। इनमें से 5408 को मौके पर ही रिजेक्ट कर दिया गया। 13795 को कनेक्शन दिया गया। वहीं, शेष 101353 आवेदन के अधिकारियों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आए आवेदनों की समीक्षा के बाद महादलित विकास मिशन ने इस पर गहरी नाराजगी जताई है। मिशन ने कहा है कि समाज क...