गंगापार, अगस्त 17 -- माता-पिता का नाम रोशन करने के साथ ही कुछ बनना है तो मन लगाकर पढ़ाई करें। उपरोक्त बातें छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सरस्वती देवी परमानंद सिन्हा इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रधानाचार्य डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने कही। अध्यापिका श्वेता श्रीवास्तव की देखरेख में बच्चों ने अंग्रेजी और हिन्दी में भाषण देकर अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। पूर्व प्रधानाचार्या डॉ. गरिमा त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रवक्ता मो. मुमताज हुसैन, देवतादीन यादव, मोहन चौधरी, अशोक कुमार पटेल, सुधाकर सिंह, अरविंद यादव, रिटायर शिक्षक अष्टभुजा प्रसाद केसरवानी आदि ने छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कारवान बनने के लिए जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक व कर्मचारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...