गंगापार, फरवरी 28 -- कांग्रेस सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह की जीत पर सपा नेता मुन्ना यादव ने अपनी मनौती पूर्ण करते हुए परानीपुर गॉव स्थित सुदृष्टि ब्रम्हधाम पहुंच 51 किलो का लड्डू चढ़ाते हुए विधि विधान से पूजा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे, सपा नेता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामकृष्ण उर्फ पप्पू यादव ने कहाकि सांसद उज्जवलरणम सिंह व उनके पिता कुंवर रेवतीरमण सिंह ने करछना, मेजा ही नहीं समूचे यमुनापार के विकास को नई दिशा दे रखी है। उनकी जीत से सर्व समाज में खुशी है। इस अवसर पर काशीनरेश यादव, विनोद यादव, सुरेश यादव, शैलेन्द्र कुमार यादव, विमल यादव, कमलचन्द्र यादव, रामजनम यादव, राजेन्द्र यादव आदि रहे। रात भर जवाबी विरहा के आयोजन के बाद भण्डारा भी हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...