हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में एमबीपीजी कॉलेज के बीएड विभाग ने वाद-विवाद, स्वरचित कविता पाठ और निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की। वाद-विवाद प्रतियोगिता में उज्जवल सिंह बिष्ट, निबंध लेखन प्रतियोगिता में हरिप्रिया गोस्वामी और रुचि नेगी, स्वरचित कविता पाठ में भानु प्रिया पाठक पहले स्थान पर रही। प्रो. टीसी पांडे, संयोजक डॉ. माया जोशी, सह-संयोजक डॉ. ललित मोहन जोशी, डॉ. पूनम रानी आदि मौजूद रहे। इधर रजत जयंती समारोह पर महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में उत्तराखंड की समृद्ध कला, संस्कृति और परंपराओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कुमाऊंनी परिवेश में झोड़ा नृत्य की मनमोहक प...