गढ़वा, नवम्बर 10 -- फोटो संख्या तीन: मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते जिला क्रिकेट संघ के सेक्रेटरी राघवेंद्र नारायण सिंह गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित लीग का छठा मैच उजाला क्रिकेट क्लब व सूर्या क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए उजाला क्रिकेट क्लब ने 209 रनों का लक्ष्य दिया। उजाला क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रितेश श्रीवास्तव ने 33, सुमंत कुमार सिंह ने 63 रन और निशांत केशरी ने 31 रनों का योगदान दिया। सूर्या क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आरव कुमार ने 7 ओवर 27 रन देकर 3 विकेट और हर्ष कुमार सिंह ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्या क्रिकेट क्लब की टीम ने सभी विकेट खो कर 138 रन ही बना पाई। सूर्या क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मानस राज ने 37, मौस...