हल्द्वानी, अप्रैल 22 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उजाला नगर बरेली रोड क्षेत्र की जर्जर पेयजल लाइनें जल्द बदल जाएंगी। इसके लिए जल संस्थान को 83.17 लाख रुपये के बजट की मंजूरी मिल गई है। नई पेयजल लाइन से लीकेज और पेयजल संकट का समाधान होने की उम्मीद है। दशकों पुरानी जर्जर पेयजल लाइन लोगों की परेशानी का कारण बनी रहती है। क्षतिग्रस्त लाइनों से पेयजल लीकेज होने से घरों में पानी पहुंचने से पहले बर्बाद होता रहता है। वहीं टूटी लाइन से गंदा पानी मिलने की लगातार शिकायत दर्ज की जाती है। इसके समाधान के लिए नई लाइन बिछाए जाने की मांग स्थानीय निवासी लगातार करते रहे हैं। इसके लिए जल संस्थान ने हल्द्वानी नगरीय पेयजल योजना के अंतर्गत प्रस्ताव बना कर मुख्यालय भेजा था। इसके लिए 83.17 लाख रुपये के बजट की मंजूरी मिल गई है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशा...