कुशीनगर, सितम्बर 3 -- पडरौना, निज संवाददाता। विकास खंड तमकुहीराज के उजारनाथ गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर को पर्यटन के मानचित्र पर विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा के प्रस्ताव पर पर्यटन विभाग ने मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण एवं अवस्थापना विकास के लिए शासन से एक करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाई है। इस कार्य के लिए क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) मांगी गई थी। कार्यदाई संस्था सीएंडडीएस (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) के स्थानिक अभियंता (रेजीडेंट इंजीनीयर) गोरखपुर-बस्ती मंडल संदीप चौरसिया ने बताया कि कार्ययोजना के लिए सितंबर माह में धन अवमुक्त होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। प्रस्तावित विकास कार्यों में बहुउद्देशीय कक्ष का निर्माण, लगभग चार सौ वर्ग मीटर क्षेत्र ...