दरभंगा, जनवरी 24 -- बिरौल। प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा, उल्लास और भक्तिभाव के साथ की जा रही है। सरस्वती पूजा को लेकर पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। सुपौल बाजार, नवटोल, घोघसर, सोनवेहट एवं उछटी सहित कई गांवों में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उछटी गांव में जूनियर पूजा समिति की ओर से निकाली गई कलश शोभायात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में 251 कन्याओं ने सिर पर कलश धारण कर पूरे गांव का भ्रमण किया। गाजे-बाजे और जयघोष के साथ निकली इस यात्रा से वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं नवटोल गांव के विद्यालय परिसर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालुओं की भीड़ दिनभर लगी रही। इस पूजा समिति द्वारा चार दिवसीय पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसम...