पूर्णिया, अप्रैल 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने भोजपुर आरा नरसंहार को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने, पीड़ितों को उचित मुआवजा दिए जाने, अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा राज्य में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की गई है। ज्ञातव्य हो कि ग्राम लहरपा थाना अंगियाव जिला आरा में कमलेश कुशवाहा के घर जा रही बारात पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...