आरा, अगस्त 2 -- कोईलवर। प्रखंड के जमालपुर स्थित अंबिका शरण सिंह उच्च विद्यालय में चोरी की घटना हुई। प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि में विद्यालय के कार्यालय का दरवाजा तोड़कर कार्यालय में रखे पांच कंप्यूटर समेत कुर्सियां व पंखा भी चोर निकाल ले भागे। विद्यालय की फाइल भी चोर ले भागे। इस बाबत प्रधानाध्यापक की ओर से कोईलवर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने विद्यालय पहुंच कर बिखरे पड़े सामानों को देख छानबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...