जमशेदपुर, मई 18 -- जमशेदपुर। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व सिविल सर्जन उ. साहिर पाल ने किया। उन्होंने उच्च रक्तचाप के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सिविल सर्जन ने बताया कि उच्च रक्तचाप का जल्द पता लगना आवश्यक है। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित जांच और अच्छी जीवन शैली अपनाने पर भी बल दिया ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। एसीएमओ ने व्यायाम और योग के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला कुष्ठ पदाधिकारी और एनसीडी सेल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे और लोगों को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...