रामगढ़, मई 17 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी में शनिवार को उच्च रक्तचाप जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर अरगड्डा सीएसआर के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया। शिवर में 26 लोगों के लिए बीपी की जांच की गई। जिसमें से 4 लोगों की उच्च रक्तचाप वाले मरीज की इलाज किया गया। इस दौरान अरगड्डा क्षेत्र के एएमओ डॉ जेड आई खान ने शिविर में जांच के लिए आए लोगों को उच्च रक्तचाप से बचाव के लिए परामर्श भी दिया। शिविर को सफल बनाने में अस्पताल कर्मियों ने योगदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...