बस्ती, मई 26 -- बस्ती। बेगम खैर बालिका इन्टर कॉलेज में रविवार को समर कैंप में छात्राओं को विश्व उच्च रक्तचाप माह पर योगा कराते हुए जागरूक किया गया। छात्राओं ने रंगोली बनाई। अध्यक्षता प्रधानाचर्य मुस्लिमा खातून ने की। छात्राओं से विश्व उच्च रक्तचाप माह निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता कराया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 11 की छात्रा अरीबा खान, दूसरा स्थान कक्षा 10 की छात्रा दीक्षा गुप्ता एवं तीसरा स्थान कक्षा सात की छात्रा मोब्शरोरा तह्जीम ने हासिल किया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। गैर संचारी रोग कार्यक्रम के प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी आनन्द गौरव शुक्ल ने बच्चों को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...