बलरामपुर, दिसम्बर 13 -- ललिया। ग्राम पंचायत मकुनहवा में उच्च प्राथमिक विद्यालय खोले जाने की मांग स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से की है। ग्रामीण संतोष वर्मा, सीता देवी, सुनील कुमार, क्षमानंद, धर्मेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि गांव में जूनियर हाईस्कूल न होने के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, या फिर उन्हें पढ़ाई के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही है। लोगों ने डीएम से गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय खोले जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...