मोतिहारी, मई 13 -- चकिया, एक संवाददाता । चकिया थाना क्षेत्र के उच्च पथ पर सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को अनुमण्डलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । वहां मौजूद चिकत्सिकों ने उसकी गंभीर स्थिति देख प्राथमिक ईलाज के बाद मुज़फ्फरपुर रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिरहा कटास गांव निवासी हरेंद्र साह का पुत्र पंकज कुमार हैं। बताया जाता हैं कि गंभीर रूप से घायल पंकज किसी कार्यवश अपने घर से बाइक से मुजफ्फरपुर जा रहा था। इसी बीच एन एच पर मेहसी ओवरब्रिज के समीप खड़े ट्रक से बाइक की टक्कर हो गयी। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...