शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दीपक वर्मा के जनपद आगमन पर बार एसोसिएशन की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम न्यायालय परिसर में सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में उपाध्यक्ष पशुपति नाथ दीक्षित, सचिव अवधेश सिंह तोमर सहित अधिवक्ताओं ने न्यायमूर्ति का अभिनंदन किया। अधिवक्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति दीपक वर्मा ने अधिवक्ताओं से संवाद किया और न्यायिक कार्यप्रणाली से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...