गोरखपुर, जून 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के सीएमओ डॉ राजेश झा की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ीकरण के संबंध में विविध गतिविधियों के आयोजन हुए। साथ ही प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली ई आरोग्य पाठशाला में उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान और प्रबंधन पर जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) का संवेदीकरण किया गया। इस पाठशाला से कई चिकित्सा अधिकारी भी जुड़े। सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि कोल्ड चेन के आईओ को यूएनडीपी संस्था की मदद से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित किया गया। उन्हें बताया गया कि कोल्ड चेन से लेकर समुदाय तक टीके की गुणवत्ता कैसे बनाए रखनी है। कोल्ड चेन प्वाइंट पर टीकों के रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि एचआरपी महिला का नियमित फॉलोअप होना चाहिए। ...