सीतामढ़ी, जनवरी 17 -- सीतामढ़ी। जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को प्रभावी रूप से कम करने के उद्देश्य से शुक्रवार को राजकीय नर्सिंग विद्यालय में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने की। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने, मृत्यु के कारणों की गहन समीक्षा करने तथा समयबद्ध हस्तक्षेप सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। सिविल सर्जन ने प्रखंडों से आए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों व सामुदायिक प्रखंड प्रबंधकों को निर्देश दिया कि गर्भावस्था से लेकर प्रसव और प्रसवोत्तर अवधि तक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की समय पर पहचान, नियमित जांच, सतत फॉलो-अप और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित रेफरल को प्राथमिकता देने की ...