गाजीपुर, नवम्बर 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। पुलिस लाइंस गाजीपुर के क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को क्रिटिकल गैप्स व विधायक निधि के योजना के तहत उच्च क्षमता वाली लाइट का डीएम और एसपी के मौजूदगी में एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने लोकार्पण किया। पुलिस कर्मियों के शारीरिक स्वास्थ्य, खेल भावना तथा टीम वर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्मित यह मैदान विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। एसपी डा. ईरज राजा ने कहा कि खेल न केवल तनाव को कम करते हैं, बल्कि पुलिस बल में अनुशासन, समन्वय और आपसी सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं तथा पुलिसकर्मियों के मनोबल वृद्धि का महत्वपूर्ण माध्यम है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...