मधुबनी, दिसम्बर 3 -- बेनीपट्टी। सिद्धपीठ उच्चैठ भवगती स्थान का पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकास किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें उच्चैठ को अतिक्रमण से मुक्त करने एवं न्यास समिति के लिए प्रस्तावित कमिटि की स्थिति पर निर्णय लिया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा ताकि रामायण सर्किट से जुड़ रहे फोरलेन का लाभ श्रद्धालुओं को मिल सके। एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय ने कहा कि उच्चैठ भगवती स्थान के समुचित विकास के लिए एवं इसके संचालन को सुचारू रूप से चलाने के लिए धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा समिति गठन का आदेश मिलने पर अनुमंडल स्तर पर खुले आमंत्रण से आवेदन अमंत्रित कर दिये गये निर्देश का पालन करते हुए 11 सदस्यी कमिटि का चयन कर इसके अनुमोदन के लिए धार्मिक न्यास परिषद के पास 12 नवम्बर 2024 को भेजा गया था। पुन: स्मा...