मधुबनी, जून 12 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड 14 में उच्चकों ने पतौना ओपी के रघेपुरा इटहर गांव के उमेश यादव के साइकिल पर झोरा में रहे 22 हजार रूपये लेकर फरार हो गया। पीड़ित यादव ने बताया कि वे पीएनबी से 30 हजार रूपये निकालकर रूपया झोला में रखकर साइकिल में लटका दिया । फिर नगर पंचायत वार्ड 14 के बेहटा गांव आया जहां एक व्यकित को झोला में से आठ हजार रूपये निकाल कर उसे देने अंदर चला गया। जब वापस लौटा तो साइकिल से रूपये सहित झोला गायब था। इस संबन्ध में थाना को आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...