लखीमपुरखीरी, जून 30 -- बरवर। क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गांव सेमराजानी पुर मंडी में खीरा खरीदने आए व्यापारी का उच्चका सरेराह मोबाइल छीनकर भाग निकला है। सोमवार को 12 बजे करीब गांव बंधुवा खेड़ा चौगनपुर निवासी व्यापारी राजकिशोर खीरा मंडी में खीरा खरीदने आया था। जहां रास्ते में उचक्के ने रोक कर बातों ही बातों में मोबाइल छीन कर भाग निकला पीड़ित के शोर गुल मचाने पर तमाम किसान इकट्ठा हो गए घटना की सूचना पुलिस को दी है। चौकी पुलिस ने घटना की शिकायत मिलने को सिरे से नकार दिया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...