गाजीपुर, नवम्बर 10 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के मठ उचौरी गांव निवासी पहलवान की नई दिल्ली में काम करते-करते हार्ट अटैक से मौत हो गई। पहलवान की सीढ़ी पर चढ़कर शटर गिराने के दौरान मौत का लाइव वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसे देखकर हर कोई न सिर्फ मर्माहत है। मठ उचौरी गांव निवासी 34 वर्षीय गणेश खरवार पुत्र मारकंडेय खरवार पहले पहलवानी करते थे लेकिन परिवार को भरण पोषण के लिए अपने पहलवानी के शौक को भूलकर एक माह पूर्व कमाने के लिए दिल्ली चले गए। इस बीच वहां रात में वो दुकान का शटर बंद करने के लिए सीढ़ी पर चढ़े और उसी समय उन्हें हार्ट अटैक आया और वो सिर के बल सीधे नीचे गिरे। सिर के पिछले हिस्से में लगी गंभीर चोट से उनकी मौत हो गई। उनके गिरते ही लोग दौड़े। इधर पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।...