बेगुसराय, अक्टूबर 13 -- बलिया, एक संवाददाता। अक्टूबर माह की शुरूआत होते ही रबी फसल की बुआई के लिये किसानों के द्वारा खेतों की जुताई शुरू कर दी गयी है। बाजार में खाद बीज की बिक्री भी शुरू हो चुकी है। स्थानीय बलिया बाजार में उर्वरक विक्रेता दुकानदारों के द्वारा किसानों से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर उर्वरक की बिक्री किये जाने की शिकायत सोमवार को बीएओ से की गयी है। सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर पंचायत के मुखिया शिवनंदन कुमार के द्वारा बीएओ को दिये गये आवेदन में बताया है कि बलिया बाजार में उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा किसानों से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर डीएपी, यूरिया एवं पोटाश खाद की बिक्री की जा रही है। जो किसानों के लिये दोहरी मार से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि उर्वरक में तो ज्यादा दाम ली ही जा रही ह...