बिजनौर, मई 7 -- जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिए कि अपने-अपने निकायों में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जों वाले स्थानों की सूची एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं तथा सभी निकाय क्षेत्रों में आय के स्रोतों का सृजन करते हुए राजस्व उपार्जन में वृद्धि करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी निकायों के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि राजस्व वसूली का कार्य निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत रूप से पूरा होना चाहिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों में स्थापित गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों के लिए सूखे चारे की व्यवस्था के अंतर्गत भूसा की खरीद उचित दामों पर ही करें। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में नगर निकायों में संचालित कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा...