फतेहपुर, मई 31 -- फतेहपुर,संवाददाता। 30 वर्षीय युवक करीब 12 सालों से तंबाकू के साथ पान मसाला, गुटखा का सेवन कर रहा है। पिछले दो सालों से नींद न आने की समस्या से परेशान है। डाक्टर को दिखाया तो पता चला कि तंबाकू का अधिक सेवन करने से निकोटिन की मात्रा शरीर में अधिक रहने लगी जिससे ह्दय गति की रक्तचाप बढ़ा रहता है। जिस कारण नींद में खलल पड़ने लगा। डाक्टर ने तंबाकू का सेवन तत्काल बंद करने की सलाह दी है। तंबाकू की यारी से लोगों को सिर्फ मुंह का कैंसर होने का ही खतरा नहीं रहता है। इसके अलावा भी कई तरह की गंभीर बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है। युवाओं के बीच शौक बनता जा रहा तंबाकू का सेवन उन्हें जवानी में ही बुढ़ापे के दहलीज पर पहुंच रहा है। पान मसाला के चलते किसी का मुंह नहीं खुल रहा है तो कोई आंख की समस्या से परेशान हो रहा है। जिला नेत्र चिकित...