साहिबगंज, जून 13 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के गांधी चौक के पास सब्जी मंडी में एक व्यक्ति का उच्चकों ने मोबाइल उड़ा लिया। मिली जानकारी के अनुसार पुन्नी टोला निवासी मो इमरान सुबह लगभग 8:30 बजे अपनी बाइक खड़ी कर सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रहा था। उसके शर्ट के ऊपर वाले पॉकेट में मोबाइल रखा हुआ था। इसी दौरान कब उचक्कों द्वारा हाथ साफ कर लिया गया कुछ पता नहीं चला। बाद में सब्जी खरीदने के बाद जब फोन करने के लिए मोबाइल पॉकेट से निकालने गया तो देखा कि मोबाइल पॉकेट पर नहीं है काफी खोज खोज बिन किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। आसपास के दुकानदार ने बताया कि दो महीने पहले भी इस तरह की घटना घटी है। मामले को लेकर थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...