मोतिहारी, अगस्त 20 -- सिकरहना। ढाका में उचक्कों ने बैंक से रूपये निकालकर बाहर निकली एक महिला को झांसा देकर मंगलवार को बीस हजार रुपये उड़ा लिये। पीड़ित महिला चिरैया थाना क्षेत्र के बारा जयराम निवासी राधिका देवी है। महिला स्टेट बैंक ढाका से बीस हजार रूपये निकाल कर बाहर निकली। तभी उचक्कों ने महिला को डेढ़ लाख रुपये का चेक दिखाते हुए कागज बैंडल थमा दिया और उससे बीस हजार रुपये लेकर फरार हो गये। महिला का रोते रोते बुरा हाल था। उन्होंने इसकी सूचना ढाका थाना को दी। सूचना पर ढाका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन उचक्के वहां से गायब थे। इस तरह की घटना ढाका में पहली बार नहींं है। इसके पहले भी इस तरह की घटना कई बार घट चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...