पूर्णिया, मार्च 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उचक्कों ने एक महिला से मोबाइल छीन लिया। इस दौरान उन्होने महिला को धक्का देकर जमीन गिरा दिया। जिससे वह घायल हो गई। घटना सहायक खजांची थाना के दुर्गा बाड़ी की है। महिला बीबीएम हाई स्कूल के समीप की रहने वाली बताइ्र जाती है। बताया जाता है कि महिला किसी काम से दुर्गा बाड़ी आई थी। सड़क पर एक बाइक पर सवार दो उचक्कों ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया और मोबाइल लेकर चलते बने। सूचना पर भट्ठा टीओपी से पुलिस गई और महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। भट्ठा टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे उचक्कों की पहचान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...