देवरिया, नवम्बर 13 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के मुख्य चौक पर बुधवार को महिलाओं ने सरे बाजार एक महिला की चेन उड़ा दी। महिला अपने बच्चे का इलाज कराकर ई रिक्शा से घर जा रही थी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर के पटेल नगर हनुमानगढ़ी निवासी सीमा सूत्रधार पत्नी अनूप शाहा बुधवार को करीब ढाई बजे अपने बच्चों की दवा कराने बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल पर गई थी। इलाज कराकर ई रिक्शा से घर लौट रही थीं। रास्ते मे तीन और महिलाएं रिक्शा में बैठ गई। मेन चौक पर एक दुकान के सामने तीनो महिलाओ ने सीमा सूत्रधार से बच्चे को छिनने की कोशिश में लग गई। सीमा शोर मचाने लगीं तो भीड़ जुट गई। महिलाएं सीमा के गले से चेन छीनकर भीड़ का फायदा ऊठाकर फरार हो गई। इस सम्बंध मे क्षेत्राधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। ...