बिहारशरीफ, अगस्त 14 -- उचक्कों ने दुकानदार से उड़ाये रुपए चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के सदर बाजार में गुरुवार को उचक्कों ने बच्चों के खाने का सामान बेचने वाले दुकानदार को अपना निशाना बनाया । दुकानदार को झांसा देकर पैसे से भरा गल्ला लेकर फरार हो गया। दुकानदार को घटना की जानकारी उचक्कों के जाने के बाद हुई। पीड़ित अकबर मोलबी साहब ने बताया कि दो युवक आये और सामान खरीदने की बात कही। इस दौरान एक युवक ने उन्हें बातों में उलझाये रहा और दूसरे ने डब्बे में रखे पैसे लेकर भाग निकला। डब्बे में करीब डेढ़ हजार रुपया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...