बेगुसराय, दिसम्बर 24 -- बखरी, निज संवाददाता। बखरी नगर परिषद वार्ड संख्या-26 में एक चार चक्का नैनो वाहन को जलाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में वाहन मालिक के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। दर्ज प्राथमिकी में आवेदक अशर्फी सहनी के पुत्र अमन कुमार सहनी ने कहा है कि वह अपना चार चक्का नैनो कार वार्ड-26 में प्रतिदिन की तरह रेलवे लाइन के किनारे लगाकर घर सोने चला गया। रात करीब एक बजे असामाजिक तत्वों ने वाहन में आग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचने पर देखा वाहन धू-धूकर जल रहा है। उसके बाद पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। दमकल ने पहुंचकर आग बुझाया लेकिन तब तक वाहन जल चुका था। आजीविका का एकमात्र साधन होने के कारण वाहन मालिक घटना से आहत हैं। वाहन मालिक अमन ने मुहल्ले के ही दो युवक स्व.जगदीश सहनी के पुत्र नीर...