छपरा, दिसम्बर 26 -- अमनौर । थाना क्षेत्र के अमनौर कॉलेज रोड में शुक्रवार की दोपहर बाद उचक्कों ने एक बैंक खाताधारी का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये उड़ा लिये। ढोरलाही कैथल निवासी पीड़ित खाताधारी दिलीप कुमार सिंह ने अमनौर थाना में लिखित शिकायत पत्र देकर कहा है कि लगभग तीन बजे एटीएम से रुपये निकालने के लिये गये थे । वहां शेष राशि पता करने के लिये कार्ड का प्रयोग किया लेकिन प्रथम बार परिणाम नहीं आने पर पीछे खड़े एक युवक ने सिखाने के बहाने कार्ड बदल दिया व जालसाजी कर रुपये निकाल लिये। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं हो पायी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...