साहिबगंज, सितम्बर 20 -- कोटालपोखर। शुक्रवार की रात भागलपुर से बंनाचल एक्सप्रेस ट्रेन से अपने रिश्तेदार के घर प्रखंड नारायणपुर गांव आ रही वृद्ध महिला सागीरा बीबी का पर्स अज्ञात उचक्के तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन के पास गायब कर दिया। महिला ने गुमानी स्टेशन पर उतरने बाद लोगों बताया कि पर्स से मोबाइल निकालकर वह घरवालों से बात करने लगी इसी दौरान तीनपहाड़ स्टेशन पर कोई उसका पर्स लेकर उतर गया। गाड़ी खुलने पर उसने देखा की उसका पर्स गायब है। हलांकि महिला ने रेल पुलिस से इस बावत कोई शिकायत नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...