लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- शहर के मोहल्ला काशीनगर में शनिवार की शाम एक युवती दुकान पर सामान लेने गई थी। वही एक उचक्का उसके कुंडल नोंचकर भाग निकला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला काशीनगर निवासी विकास सिंह ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब एक बजे उनकी बेटी अंश्वी सिंह मोहल्ले में ही एक दुकान पर सामान लेने गई थी। सामान लेकर वापस आते समय एक युवक ने बेटी के कानों पर झपट्टा मार दिया और कुंडल लेकर भाग निकला। घटना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। खबर पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फुटेज में आरोपी कुंडल छीनते दिख रहा है। फुटेज के जरिए पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी ...