दरभंगा, सितम्बर 6 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी मोहल्ले से उचक्के ने शुक्रवार को दिनदहाड़े जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन खट्टीक की बाइक उड़ा ली। इस सिलसिले में उन्होंने विश्विद्यालय थाने को सूचित कर दिया है। श्री खट्टीक ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे घर के सामने बाइक लगाकर वे अंदर चले गए। शाम करीब पांच बजे बाहर निकलने पर उन्होंने अपनी बाइक गायब पाई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक उचक्का दोपहर एक बजकर 46 मिनट पर बाइक पर सवार होकर फरार होता दिख रहा है। उन्होंने बताया कि बाइक की डिक्की में कई जरूरी कागजात के अलावा उनके कार की चाबी भी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...