पीलीभीत, सितम्बर 1 -- कस्बे में बाइक सवार उचक्का मोबाइल पर बात करते समय मोबाइल झपटकर भाग गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा निवासी अंशु शर्मा ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी जिसमे कहा गया कि शनिवार रात करीब 8 बजे वह तहसील गेट के सामने सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति अचानक आया और मोबाइल छीनकर फरार हो गया। घटना के बाद आसपास आरोपी की तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...