गोपालगंज, जून 29 -- उचकागांव,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के दो गांवों से कुछ लोगों ने शादी की नीयत से 13 वर्षीय व 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया। काफी खोजबीन के बाद मामले में 13 वर्षीय किशोरी की मां के आवेदन पर सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के हरदोपट्टी गांव निवासी सोनू कुमार व दहीभाता गांव के लड्डू महतो की पत्नी मंजू देवी के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। वहीं दूसरे मामले में 17 वर्षीय किशोरी के पिता के आवेदन पर फुलवरिया थाना क्षेत्र के पेंदुला खास गांव के गुड्डू मिश्रा,अतुल मिश्रा,गोलू मिश्रा सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...