गोपालगंज, अप्रैल 10 -- उचकागांव,एक संवाददाता। मार्च माह में लंबित 120 कांडों का त्वरित गति से अनुसंधान करने पर उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर को एसपी अवधेश दीक्षित ने पांच हजार रुपए नगद और प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया। मार्च माह में आयोजित मासिक बैठक के दौरान उचकागांव थाने में 537 लंबित केस को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष को अगली बैठक तक 20 प्रतिशत केस का अनुसंधान पूर्ण करने का निर्देश दिया था। जिसके आलोक में उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर के देखरेख में उचकागांव पुलिस ने एक माह के अंदर थाने में लंबित 120 लंबित केस का त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...