बदायूं, अक्टूबर 4 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर कस्बे सहित क्षेत्र के कई गांव में पथ संचलन निकाला। संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने अपनी शक्ति और अनुशासन का प्रदर्शन किया। गुरुवार को गांव खंडवा में पथ संचलन निकाला गया। इसमें यवन वार्ष्णेय, गौरव गुप्ता, अंकित तिवारी, डॉ गजेन्द्र सिंह यादव एवं संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। शुक्रवार को कस्बे में धूमधाम के साथ पथ संचलन का आयोजन किया गया। बैंड की धुन पर स्वयंसेवी ने पथ संचलन में भाग लिया। इस दौरान डॉ राजीव पाठक, पुरुषोत्तम टाटा, देवेश गुप्ता, गौरव गुप्ता सहित सैकड़ों स्वयंसेवी मौजूद रहे। सभी स्थानों पर कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला प्रचारक राजीव ने कहा कि संघ की स्थापन...