बदायूं, दिसम्बर 12 -- बदायूं। शासन की मंशा के अनुरूप नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव सेवा प्रारंभ करने को सीएमओ के निर्देश के अनुपालन में गुरुवार को ब्लाक सहसवान के तीसरे व अंतिम नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उघैती सहसवान पर प्रसव सेवा का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। प्रसव सेवा का उद्घाटन कार्यक्रमन सहसवान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत त्यागी के द्वारा किया गया। बतादें कि यह सेंटर वर्षों से बंद पड़ा था और क्षेत्र के लोगों को दिक्कतें हो रहीं थीं। अब विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी और प्रसव केंद्र को संचालित कर दिया है। इस दौरान डॉ. मोहम्मद आकिल, शैय्यद अशफाक अली, गुलशन, कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी, गौरव गुप्ता, तरूण प्रताप सिंह, सुरूचि पाल, नेहा गौर,,अंजलि पठानिया, सलीम व प्रमोद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...