बोकारो, नवम्बर 28 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के विभिन्न नदी से बालू उठाव को लेकर अब ग्रामीण सड़क पर उतरने को विवश होंगे। उक्त बातें समाजसेवी राकेश शर्मा ने गुरूवार को प्रेस बयान जारी कर कही। उन्होंने कहा कि इजरी नदी में नदी में बालू उठाव और नदी की पानी दूषित होने को लेकर सड़क जाम आंदोलन की घोषणा किया गया था। लेकिन प्रशासन की दवाब से जल सत्याग्रह में आंदोलन को बदला गया। शुक्रवार से नदी बचाओं आंदोलन के तहत आंदोलन तेज होगा। नदी परिसर में ग्रामीणों का पहरा रहेगा। नदी में ग्रामीणों के पहरा को लेकर सूची तैयार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...