लखीमपुरखीरी, मई 26 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया विद्युत विभाग के त्रिलोकपुर उपकेंद्र के बिजली कर्मियों पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए धन उगाही करने का आरोप लगाया है। मामले में बिजली विभाग ने सबूत पेश करने पर उक्त बिजली कर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की बात भी कही है। इस बारे में पलिया ग्रामीण जेई गिरीश कुमार ने कहा कि जानकारी मिली है और इन चीजों का अगर सबूत भी उक्त शिकायकर्ता उपलब्ध कराता है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। बाकी अन्य जांच भी विभागीय तरीके से की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...