कौशाम्बी, अक्टूबर 29 -- कड़ा धाम के कुबरी घाट में गंगा किनारे छठ व्रत रखने वाली महिलाओं ने मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया। 36 घंटे का महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर अपने पतियों की दीर्घायु की कामना की है। गंगा घाट किनारे महिलाओं ने विधि विधान से पूजा करके प्रसाद का भी वितरण किया। लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है। दूसरे दिन चावल और गुड़ से बने प्रसाद को ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होता है। तीसरे दिन व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देती हैं, और अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करती हैं। मंगलवार को हाथों में प्रसाद का सूप थामे व्रती महिलाओं ने कुबरी घाट के सामने गंगा नदी में खड़े होकर भगवान स...