गंगापार, दिसम्बर 30 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। इंटरलॉकिंग ईंट उखाड़ने के आरोप में गांव के ही एक युवक के तहरीर पर पुलिस ने महिलाओं समेत पांच पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बहरिया थाना के रामगढ़ कोठारी निवासी ललित नारायण शुक्ल ने बहरिया पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके गांव के महिलाओं समेत कुल पांच लोग इंटरलॉकिंग मार्ग पर टीन शेड रखकर गांव के महत्वपूर्ण मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था। पुलिस उपायुक्त के आदेश पर 13 अगस्त को बहरिया पुलिस ने मार्ग पर अवरुद्ध अतिक्रमण को हटवाया था किंतु जैसे पुलिस वापस लौटी आरोपियों ने मार्ग पर गेट लगाकर और इंटर लाकिंग ईंट को उखाड़ ले गए। बहरिया थानेदार ब्रजेश सिंह ने बताया कि ललित नारायण शुक्ल के तहरीर पर राजरानी , अरविंद मणि, रुद्रमणि , निशा और बिमला देवी पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही...