आगरा, जुलाई 3 -- बड़ा उखर्रा के गाटा संख्या 222 की जमीन पर अवैध कब्जे के विरोध में क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया। सपा नेता ममता टपलू, पूर्व पार्षद जगदीश इंदौलिया, राहुल चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने नगर आयुक्त कार्यालय के बार हंगामा किया। उनका कहना था कि यह सरकारी जमीन है। जिसे क्षेत्र के कुछ लोग घेर रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई थी। नगर निगम के अधिकारी कई बार मौके पर जाकर मुआयना कर चुके हैं। निगम के अधिकारी भी मानते हैं कि यह सरकारी भूमि है लेकिन अवैध कब्जा नहीं हटा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि इस जमीन पर या तो सामुदायिक केंद्र बना दिया जाए या फिर यहां पार्क बनाया जाए। नगर आयुक्त की गैरमौजूदगी में अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र त्यागी उनकी बात सुनी और जांच करने जा चुके सहायक नगर आयुक्...