प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- जामताली, हिन्दुस्तान संवाद। रानीगंज तहसील क्षेत्र के बसहा गांव जाने वाली सड़क का करीब 20 साल पहले निर्माण कराया गया था। उसके बाद से इसकी कभी मरम्मत नहीं कराई गई। इससे यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। करीब 25 मीटर पक्की सड़क कटकर बह गई है। वह भी अब तक ठीक नहीं कराई गई। मरम्मत के अभाव में सड़क की गिटि्टयां उखड़कर इधर-उधर बिखर गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है। बारिश के बाद पानी भरने से गड्ढों का भी पता नहीं चलता और लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी विभाग के साथ ही अधिकारी और जनप्रतिनिधि उदासीन बने हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मत की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...