अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र में पला रोड की जनता पिछले डेढ़ माह से दोहरी परेशानी झेल रही है। एक ओर सड़क पर ट्रॉली में रखा ट्रांसफार्मर रास्ता रोक रहा है, दूसरी ओर पाइप लाइन डालने से खुदी पड़ी सड़क हादसों को न्यौता दे रही है। पला रोड पर एक ट्रॉली में रखा विद्युत ट्रांसफार्मर बीते डेढ़ माह से सड़क पर खड़ा है। इसने आधी सड़क को बाधित कर रखा है। यहां से चार पहिया वाहन निकलना तो दूर, रिक्शा भी मुश्किल से निकल पाता है। इसी मार्ग पर पाइप लाइन डालने का कार्य भी अधूरा पड़ा है, जिससे सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। बरसात के मौसम में यह हालात और भी खतरनाक बन चुके हैं। न ट्रांसफार्मर हटाया जा रहा, न सड़क दुरुस्त की जा रही है। रा...