पलामू, सितम्बर 25 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के उंटारी थाना क्षेत्र के जमड़िहा गांव में कमलेश मेहता की करीब 24 वर्षीया पत्नी अंचला कुमारी ने अपने घर के कमरे को बंद कर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना बुधवार की दोपहर बाद की है। घटना की सूचना विलंब से मिलने के बाद देर शाम पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर रही है। थानाप्रभारी संतोष गिरी ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना की सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...